खेत की जुताई करने से मना किया तो दबंगों ने तलवार से वार कर पांच लोगों को किया जख्मी
~घायल में एक ही परिवार के चार महिला व एक पुरुष शामिल
~तलवार,खंती और कुदाल से आरोपियों ने किया था हमला,
~10 कट्ठा जमीन को लेकर दो वर्षों से न्यायालय चल रहा था मामला
जमुई:-सोमवार की देर शाम टाउन थाना क्षेत्र के अम्बा गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक ही परिवार के 04 महिला व 01 पुरुष को तलवार,कुदाल और खंती से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।परिजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सक द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया।घायलों में अम्बा गांव की प्रेमलता देवी,संगीता देवी,बिंदु देवी,संजू देवी और मनोज कुमार शामिल हैं।
घटना के संबंध में घयल मनोज कुमार ने बताया कि 10 कट्ठा अपने जमीन को पूर्वज से ही जुताई कर रहे थे लेकिन दो वर्ष पहले अचानक नरेश महतो उक्त ज़मीन पर जुताई करने से मना करने लगा और जबरन कभी फसल काट लेता तो कभी खुद जुताई करने लगता।इसका विरोध करने पर नरेश महतो द्वारा जमुई न्यायालय में मामला भी दर्ज कराया था।लेकिन जमीन मनोज कुमार के कब्ज़े में ही थी।सोमवार को नरेश महतो उक्त 10 लट्ठे जमीन की जुताई करने लगा तभी सभी लोग मना करने जैसे ही पहुँचे तो नरेश महतो,भवानी महतो,सीधो महतो,राजेश महतो और दुलारी देवी सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया।
इस मारपीट में तलवार से प्रेमलता देवी और मंजू देवी के हाथ पर वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जबकि संजू कुमारी और मनोज कुमार के सर पर वार कर घायल कर दिया।उसके बाद घायलों ने टाउन थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।