बरेली, कटरा चांद खां मे सेल्समैन की हत्या करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार
कटरा चांद खां फायरिंग प्रकरणः 30 राउंड गोलियां चलाकर सेल्समैन की हत्या करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार
70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद
पांच तमंचे और 26 कारतूस बरामद, मदद करने वाला भी पकड़ा गया
पकड़े गए बदमाशों में महिला सटोरिये के गुर्गे किलकिली-चुटिया शामिल
बरेली। कटरा चांद खां में छह जून की रात अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने के साथ एक युवक की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पांच तमंचे और 26 कारतूस बरामद किए गए हैं। महक सिंह नाम के उस शख्स को भी पकड़ा गया है जिसने वारदात के बाद बदमाशों की भागने में मदद की थी। हालांकि इस वारदात का मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
कटरा चांद खां में मौर्या मंदिर के पास पुराने मामले में रंजिश की वजह से महिला सट्टेबाज के गुर्गे इमरान, हिस्ट्रीशीटर पंकज, नाहिद समेत कई बदमाशों ने छह जून की रात ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस दौरान सचिन नाम का एक सेल्समैन सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी मंगलवार सुबह एक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि बुधवार की ही सुबह हरुनगला के जंगलों में कुछ बदमाशों के होने की सूचना पर दबिश दी गई। मुठभेड़ के बाद आजाद नगर के विनोद उर्फ किलकिली, अमन मौर्य उर्फ चुटिया, महक सिंह, कुमार टॉकीज के पास रहने वाले अज्जी उर्फ सलमान उर्फ राजा और बाग ब्रिगटान के मुज्जफर अली उर्फ पप्पी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक महक सिंह ने बदमाशों को भागने और उसके बाद छिपने में मदद की थी।
बदमाशों के पास से पांच तमंचे और 10 कारतूस बरामद हुए। इन लोगों से दो बुलेट बाइक भी बरामद की गई हैं। वारदात के मुख्य आरोपी इमरान, नाहिद और उसके कई और साथी अब तक फरार हैं। एसएसपी ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।