वीडियोग्राफर, माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण
एटा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुखलाल भारती ने कहा कि आगरा खण्ड स्नातक निर्वाचन को जनपद में हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है।
इसके लिए ३० नवंबर को मण्डी समिति से मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी तथा ०१ दिसंबर को मतदान किया जाएगा। मतदान केन्द्र पर हर गतिविधि पर नजर रखी जाए, किसी भी प्रकार की यदि कहीं कोई समस्या आए तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए। मतदान केन्द्र से २०० मीटर की परिधि में सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार, प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ मदन वर्मा, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, एडीईओ राजेन्द्र कुमार भारती, प्रधान सहायक सतेन्द्र पचैरी, माइक्रो आॅब्जर्वर, वीडियोग्राफर आदि मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !