मतदान कार्मिकों, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्टेªेट को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण

एटा। आगरा खंड शिक्षक, स्नातक निर्वाचन 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्टेªेट, पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी सुखलाल भारती के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार, प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ मदन वर्मा, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह द्वारा गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरानं मतदान प्रक्रिया को पूर्ण शुचिता व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुखलाल भारती ने कहा कि निर्वाचन में ड्यूटी देने वाले समस्त अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा 30 नवंबर को मण्डी समिति से मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी तथा 01 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। मतदान कार्मिक कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करेंगे, कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग किए बिना निर्वाचन नहीं कराएगा। मतदान कार्मिकों द्वारा गहनत से प्रशिक्षण लिया जाए, जिसके तहत बैलट बॉक्स को खोलना, बंद करना, सील करना आदि कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे तथा पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी अवश्य मेनटेन करेंगे।
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भारी मात्रा मंे पुलिस बल तैनात रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। तैनात सभी कार्मिक, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी पूर्ण मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें, जिससे कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, यदि कहीं कोई समस्या आए तो तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाई जाए।
इस दौरान एएसपी ओपी सिंह, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, डीआईओएस मिथलेश कुमार, सीवीओ एसपी सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी, बीएसए संजय सिंह, एडीईओ राजेन्द्र कुमार भारती, एडीईओ सुधाकर मैथिल, प्रधान सहायक सतेन्द्र पचैरी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम आदि मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: