बरेली 100 डायल हंड्रेड को 100 फर्स्ट एड बॉक्स बाटे
एकता समाज सेवा समिति ने एक प्रोग्राम पुलिस लाइन परिसर में किया जिसमें बरेली के एसएसपी गिरिराज जी के हाथों से डायल हंड्रेड को फर्स्ट एड बॉक्स बांटे गए एकता समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सलीम सुभानी ने बताया है कि 100 box कप्तान साहब के हाथों से डायल हंड्रेड को दिए गए जो किसी समय हादसे के टाइम काम में आने वाली बॉक्स है और सावन का महीना है.
शिव भक्त कावर लेकर आ रहे कही उनको चोट लग जाती है डायल 100 दुवारा कावरियों को फर्स्ट टिटमेंट दिया जा सकेगा इस बॉक्स में जख्म के ट्यूब से लेकर सभी सामान है और कोई हादसा होता है तो उनके भी काम में आयेगा.
बॉक्स प्रोग्राम में मुख्य रूप से वसी अहमद वारसी, शीरोज, सैफ कुरैशी , ज्ञानी कॉले सिंह, अशवनी ओबरॉय , शारिक खा, उर्फी , अतिफ खान, अशोक सिंह गुड्डू कुरैशी आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे एसएसपी दुवारा डायल 100 बालो को तीन बुक दी अगर कही चोरी होती है उसकी फार्म डायल हंडरेड पुलिस ही भरेगी.