काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही इटली के विमान पर फायरिंग
दरअसल संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा समेत कई देश तालिबान से अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं।
इस बीच इटली ने भी रेस्क्यू के लिए अपने C130s विमान को भेजा। उसमें इटली की सैनिक और अफगान नागरिक सवार हुए, लेकिन जैसे ही विमान ने काबुल एयरपोर्ट से टेकऑफ किया, वैसे ही वो फायरिंग की चपेट में आ गया। हालांकि घटना में विमान को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !