खेत मालिक के घर पर धावा बोल रात में की फायरिंग, रंगदारी मांगी
आंवला। आंवला में सोसायटी रोड, नई बस्ती निवासी गौरव खंडूजा पुत्र स्व. हरीश खंडूजा परिवार, इसी थाना क्षेत्र के कुछ गोलबंद अपराधियों के उत्पीडन से आजिज आकर पलायन करने को मजबूर होता जा रहा है। अभी तीन दिन पहले रात में उनके घर पर धावा बोलकर गुंडों ने अवैध हथियारों से धुआंधार फायरिंग कर आतंक फैलाते हुए ऐलानिया धमकी देकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोप है कि हत्या के दोहरे मामले में जेल जा चुका गोपाल दीक्षित उर्फ छुन्नू पुत्र प्रेमशंकर दीक्षित, सूरज शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा, सिद्धार्थ दीक्षित पुत्र मुकेश दीक्षित शातिर गुंडे और भूमाफिया हैं। तरह-तरह के हथकंडे अपना कर सीधेसादे लोगों को आतंकित करना, उनकी जमीनों पर जबरन कब्जे करना, डरा-धमकाकर लाखों की रंगदारी वसूलना इनका पेशा है।
इस बीच नगर के पास रामनगर रोड के किनारे स्थित गौरव खंडूजा की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से शातिर अपराधी कभी खेत पर जाने का रास्ता बंद करके, कभी दीवाल बनाकर खंडूजा परिवार को खेत पर जाने से रोकने की कोशिश करते हैंकभी प्लॉट की बाउंड्री बाल गिरा दे तो कभी जान से मारने की धमकी देते हुए, अवैध तमंचे से फायरिंग करके लाखों रुपये की रंगदारी मांगते हैं। बताया गया कि अभी 30 जून की रात में खंडूजा के नई बस्ती स्थित मकान पर गोपाल दीक्षित और उसके साथियों ने धावा बोलकर काफी आतंक मचाया और साथ में आए सिद्धार्थ दीक्षित ने तमंचे से धुआंधार फायर करके मोहल्ले भर में सनसनी फैला दी। अपराधियों ने एक जगह बातचीत में फायरिंग करना कबूल भी किया है, सुबूत के तौर पर उसकी रिकार्डिंग भी की गई है। बताया जाता है अारोपियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को बार-बार शिकायत भी की जाती है, जहां से जांच आदि की कार्रवाई होती है लेकिन उससे आरोपियों की हरकतें रुक नहीं रही हैं। खंडूजा परिवार ने उच्चाधिकारियों से उपरोक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनके जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !