बाजार शुकुल के किशनी गांव की दलित बस्ती में अज्ञात कारणों से ननकऊ के घर से लगी आग
जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जाता ननकऊ, रमई, छोटेलाल,भवानी,श्यामू,संतलाल के घरों की लाखों की गृहस्थी जलकर राख।
ग्राम प्रधान शोएब अहमद ने राजस्व विभाग को दी सूचना।
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित (अर्जुन पंडित) की रिपोर्ट !