जम्मू के प्रसिद वैष्णो देवी के मंदिर के केश काउंटर में आग लगने की सूचना
कटड़ा:माता वैष्णो देवी के दरबार में आग लगी
कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक लगी आग,
आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चल रहा है। बता दें कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !