Bareilly-टेंट के गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख
बरेली थाना कोतवाली के क्षेत्र बिहारीपुर चौकी के पीछे मोहल्ला मेमारान मैं टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई
और लाखों का सामान जलकर राख हो गया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने 2 घंटे में आग पर काबू पाया । टेंट मालिक अशरफ हुसैन ने बताया तीन मंजिल तक मेरा यह गोदाम था इसमें सारा टेंट का सामान रखा हुआ था इस गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं है ना ही कोई सिलेंडर था पता नहीं किस कारण इस गोदाम में आग लग गई इस गोदाम में सिर्फ सामान रहता था रहते हम लोग दूसरे मकान में थे शाम को गोदाम बंद था अंदर से आग की लपटें निकलने लगी मोहल्ले वालों ने बताया गोदाम में आग लग गई है देखा गोदाम में तीन मंजिल तक आग फैली हुई थी पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची उन्होंने 2 घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गोदाम में लगभग 6 लाख का सामान था जो जलकर राख हो गया ।
बाईट अशरफ हुसैन टेण्ट मालिक
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !