महिला ने पति,देवर,सास और ससुर पर मारपीट की प्राथमिकी कराई दर्ज
~घायल अवस्था में महिला इलाज के लिए पहुंची थी सदर अस्पताल
जमुई:-शहर स्थित कृष्णपट्टी मोहल्ले में एक महिला ने अपने पति,देवर व सास,ससुर पर वृहस्पतिवार को मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज कराई है।इस सम्बंध में सुरेंद्र ताँती की पत्नी आरती देवी ने बताई की बुधवार की रात्रि आपसी विवाद को लेकर उसके देवर डॉ रविन्द्र ने पति के सामने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।पिटाई के बाद महिला किसी तरह सदर अस्पताल पहुंची जहाँ से इलाज के बाद आरती देवी ने महिला थाना जा कर अपने पति सुरेंद्र ताँती,देवर डॉ रविन्द्र व सास-ससुर पर मारपीट करने व हमेशा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
इस सम्बंध में महिला के पति सुरेंद्र ताँती ने बताया कि थोड़ी घरेलू विवाद आपस में हुआ था जिस वजह से उसकी पत्नी आरती देवी आक्रोश में आ गई और पूरे परिवार को गाली-गलौज करने लगी थी जिसे समझाने के दौरान वो पूरी तरह परिवारों के साथ उलझ गई।और घर से निकल कर महिला थाना जा कर मामला दर्ज करा दी।इधर महिला आरती देवी का कहना है कि उसकी शादी 2013 में हुई थी।शादी के कुछ ही महीने के बाद से उसके ससुराल वाले मारपीट करने लगे।जबकि पति सुरेंद्र ताँती ने बताया कि आरती देवी द्वारा लगाया गया आरोप गलत है।