निदा खान मामले में फतवा जारी करने वालो के खिलाफ होगी FIR
बरेली निदा प्रकरण मामले में यूपी अल्पसंख्यक आयोग गंभीर हो गया है । आयोग ने बरेली डीएम वीरेंदर सिंह और एसएसपी से मिलकर निदा की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। प्रशासन ने तुरंत निदा की सुरक्षा में दो सिपाही तैनात कर दिए है। निदा से मिलने आज अल्पसंख्यक आयोग की दो सदस्यीय टीम बरेली पहुंची। टीम ने निदा से मिलकर निदा के बयान दर्ज किए। वही टीम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह दोनों पक्षों से बातचीत करेंगे अगर फतवा जारी करने वालों के खिलाफ तत्व सही पाएंगे तो मुफ़्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। आपको बताते चले निदा तीन तलाक, हलाला पीड़ितों के हक के लिए लड़ाई लड़ रही है जिसके चलते कई लोग निदा के खिलाफ हो गए है।