आयुष्मान योजना के ब्राण्ड एंबेसडर सरताज खान जी के घर पंहुचा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की आर्थिक सहायता !
मंगलवार को समाचार पत्रों के माध्यम से पता चलने पर कि छ: माह पूर्व प्रघान मन्त्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नियुक्त आयुष्मान योजना के ब्रांड एंबेसडर बरेली निवासी श्री सरताज़ खान जी का परिवार लॉकडाउन के चलते भुखमरी की कगार पर है !
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष एवं ज़िला मीडिया प्रभारी अतिरिक्त प्रभार अरशद पठान ने बताया कि अध्यक्ष डॉ परवेज़ मियां ने समाचार पत्रों के माध्यम जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही इस मामले का संज्ञान लेते हुए मोर्चे के अन्य पदाघिकारियों के साथ उनके घर पंहुच कर सरताज खान जी और परिवार के अन्य लोगों से चर्चा करके राशन की व्यवस्था के साथ साथ परिवार की आर्थिक सहायता करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया !