ज़िलाधिकारी ने शेरगढ़ नगर पंचायत में कर वसूली बढ़ाने एवं दरों के पुनरीक्षण के दिए निर्देश। भोजीपुरा के दो स्कूलों की शिक्षिकाओं का वेतन रोका,
बरेली, 16 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज मॉडल प्राइमरी स्कूल, आटामांडा का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में उन्होंने शौचालय की सफाई की नियमित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल की कक्षा तीन के बच्चों से 10 का पहाड़ा सुनाने को कहा लेकिन अधिकांश बच्चे पहाड़ा नहीं सुना सके। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये शिक्षिकाओं को छात्रों के गणित का स्तर सुधारने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने मॉडल पब्लिक स्कूल भोजीपुरा का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के शौचालय में गन्दगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिए कि शौचालय की नियमित रुप से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने स्कूल में उपस्थित छात्रों को हिन्दी व्याकरण की पुस्तक बारी बारी से पढ़वाई, यहां पर भी कुछ बच्चे हिन्दी व्याकरण की पुस्तक ठीक से नहीं पढ़ पा रहे थे। जिलाधिकारी ने उक्त दोनों स्कूलों की समस्त शिक्षिकाओं का वेतन तब तक रोकने के निर्देश दिये जब तक कि इन स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई का स्तर सुधर न जाए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ब्लाक शेरगढ़ के आंगनबाड़ी केन्द्र आकलाबाद का निरीक्षण किया और कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्हें अवगत कराया गया कि क्षेत्र में पहली डोज़ 100 प्रतिशत तथा दूसरी डोज 80 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन लोंगों को कोविड की दोनों डोज लग चुकी हैं उनका एक रजिस्टर बनाकर उसमें इस विवरण को अंकन किया जाये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शेरगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय की नियमित साफ सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से भी हाल चाल पूछा, मरीजों ने अवगत कराया कि उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मिल रही है। उन्होंने सामुदायिक केन्द्र में एक्स रे मशीन लगवाने की प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश भी दिये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने रैन बसेरा शेरगढ़ का निरीक्षण किया तथा उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में विश्राम की उचित व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी उसके बाद ब्लाक शेरगढ़ पहुंचे और सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका देखी, सभी उपस्थित थे। ब्लाक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कार्यालय के कार्य की उचित व्यवस्था नहीं है तथा फाइलें बिना नोटशीट के बनाई गई हैं, उन्हीं पर पत्राचार हो रहा है। जिलाधिकारी ने इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने नगर पंचायत शेरगढ़ में गृह और जल कर की वसूली के प्रपत्रों का भी निरीक्षण किया। कम कर वसूली पर उन्होंने कहा कि इस कार्य में तेजी लाई जाए। उन्हें अवगत कराया गया कि 1995 के बाद से अभी तक क्षेत्र में गृह एवं जल कर की दरें पुनरीक्षित नहीं की गई हैं। उन्होंने इन दरों के तत्काल पुनरीक्षण के आदेश दिए और कहा कि एक सप्ताह में इसकी प्रगति की आख्या उन्हें उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अदायगी न करने वाले प्रकरणों की समीक्षा कर नियमानुसार आरसी निर्गत की जाए।
ज़िलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि ब्लाक स्तर पर जो विकास योजनाओं से सम्बन्धित कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाये हैं उन्हें 31 दिसम्बर तक पूर्ण करा लिया जाये।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !