राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज के तत्वाधान में पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 21 जून 2019 को राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज के तत्वाधान में पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए के गुप्ता सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी के साथ साथ एनसीसी ,एनएसएस एवं अन्य छात्र छात्राओं ने योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास किया ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री डॉ डीसी वर्मा, उपजिलाधिकारी श्री रोहित यादव, क्षेत्राधिकारी श्री आलोक कुमार अग्रहरि ,ब्लाक प्रमुख श्री राजीव गुप्ता उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को योग के महत्व के विषय में जागरूक किया। क्षेत्राधिकारी महोदय ने प्रत्येक छात्र छात्रा को अन्य पांच व्यक्तियों को योग सिखाने का संकल्प करवाया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेजर डॉ एस के सिंह , डॉ विजय बहादुर सिंह बिष्ट, कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवनीत शुक्ला, श्री वेद प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा ट्रेनर श्री राजेश सिंह प्रजापति सविता यादव का योगदान रहा।