फीफा विश्व कप 2018: फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराया
फीफा विश्व कप 2018 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस का सामना बेल्जियम के साथ हुआ। इस बेहद रोमांचक मैच में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर तीसरी बार फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में फ्रांस की तरफ से एकमात्र गोल सैमुअल उम्टीटी ने किया।
फाइनल मैच में फ्रांस का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम (इंग्लैंड बनाम क्रोएशिया) के साथ 15 जुलाई को होगा। फ्रांस की टीम अब 1998 के बाद दूसरी बार विश्व कप खिताब जीतने के लिए फाइनल में मैदान में उतरेगी। इससे पहले फ्रांस वर्ष 2006 में जर्मनी में खेले गए विश्व कप में फाइनल तक पहुंचा था लेकिन उसे इटली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 1998 में विश्व कप का खिताब जीतने के 12 वर्ष के बाद फ्रांस की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
पहले हाफ का खेल शुरू होते ही दोनो टीमों ने अपनी तरफ से आक्रमण शुरू कर दिए। मैच के पांचवें मिनट में ही बेल्जियम गोल करने का एक मौका चूक गया। सही वक्त पर गेंद बेल्जियम के स्टार खिलाड़ी लुकाकू तक नहीं पहुंच सकी। ईडन हेजार्ड ने अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए 18वें मिनट में एक करारा शॉट लगाया लेकिन गेंद गोलपोस्ट की बार से टकराकर दूर चली गई और बेल्जियम को निराश होना पड़ा।
पहले हाफ में बेल्जियम के खिलाड़ी ज्यादा आक्रामक नजर आए लेकिन फ्रांस भी लगातार काउंटर अटैक की कोशिश करती रही। पहले हाफ में रेड डेविल्स यानी बेल्जियम फ्रांस पर भारी नजर आई। पहले हाफ के आखिरी में फ्रांस को एक फ्री हिट मिला लेकिन एंटोनी ग्रीजमैन इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। खेल का पहला हाफ गोल रहित रहा।