महिला से जमकर हुई मारपीट ऐसी मारपीट आपने नहीं देखी होगी
बरेली में दो पक्ष में कहा सुनी के बाद जम कर हुई मारपीट नबाबगंज थाने के गेट पर हुई मारपीट महिला ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के रईश अहमद की जम कर की पिटाई महिला ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप पिटाई ने अफरा तफरी का माहौल दोनों तरफ से से एक दूसरे के खिलाफ की गई शिकायत नबाबगंज थाने के गेट के बाहर की घटना ।
नवाबगंज थाने के गेट पर जमकर हंगामा हुआ आपको बताते चले नगर के कुर्रेश नगर के रहने वाले अहमद उर्फ गुडडू की किराने की दुकान पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमें किराना व्यापारी दुकान पर हुई लूट की तहरीर लेकर थाने पहुंची रहा था कि रास्ते में दूसरे पक्ष की महिला मिल गई उसने इस चीज का विरोध किया तो दोनों ही लोग आमने सामने आ गए और जमकर हाथापाई हुई थाने के बाहर हुई मारपीट से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया दूसरा पक्ष भी थाने में तहरीर देने के लिए पहुंचे,तो दूसरे पक्ष की महिला का आरोप है कि गुड्डू की दुकान पर पहुंचते ही इसने छेड़छाड़ शुरू की थी.
जिसका विरोध किया जिसे लेकर महिला काफी नाराज थी उसने थाने गेट के बाहर ही किराना व्यापारी की पिटाई कर दी नेता के ऊपर जमकर थप्पड़ों व लातो से पिटाई शुरू कर दी गई,जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा बमुश्किल बचाया गया, जिसको लेकर देखने बालो का हुजूम बन गया। महिला ने व्यापारी के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगा कर थाने में तहरीर दी रही है तो दूसरी ओर गुड्डू नेता द्वारा स्वयं की दुकान पर हुई लूट की शिकायत से नाराज होकर स्वयं के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया गया है,जिसको लेकर दोनों ओर से पुलिस को लिखित में शिकायत की गई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन तमाशा बनी बनी पब्लिक ने इस पूरे मामले को वीडियो में कैद कर लिया उसे वायरल किया जा रहा है.