फ़िरोज़ाबाद: वायरल वीडियो पुलिस कार्य में बना सहायक ,
डकैती सहित दर्जनों मुकद्दमों में वांछित चल रहे रामवीर ने पुलिस को की फंसाने की कोशिश ,
अपने हाथ से अपना तमंचा निकालकर मारी अपने पैर में गोली ,
इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर पर लाये गये घायल रामवीर ने मीडिया को बताया पुलिस ने मारी थी गोली ,
घटना के दौरान अपने पैर में गोली मार रहे युवक को पुलिस की कोशिश साथ ही पूरे मामले को मोबाइल में किया कैद ,
थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में कल हुई थी घटना ।