बरेली- महिला का पोस्टमार्टम महिला डॉक्टर करे

आवामी खिदमात कमेटी पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सामाजिक कार्यो में लगी हुई है ! यह एक एसी सामाजिक संस्था है जो खास तौर पर दवे व समाज से ठुकराये बेसहारा लोगों की मदद करती है !

 

माननीय महोदय जी संस्था लावारिस लाशों को सुपुर्दे खाक व अन्तिम संस्कार करती है ! संस्था गरीब बच्चो की पढ़ाई लिखाई में मदद करती है ! संस्था गरीब बस्तियों में गरीबो के निशुल्क चौरिटेबल क्लिनिक व कैम्प लगाती है ! संस्था सड़क किनारे पड़े असहाए, बीमार, घायल, चुटैल व मानसिक रूप से पीड़ितो को अस्पताल पहुंचा कर उनका इलाज करवाती है ! संस्था समय समय पर गरीबो को निशुल्क वस्त्र, कम्बल व फल आदि वितरित करती है ! माननीय महोदय जी संस्था गरीबो के इलाज व मदद के लिए निशुल्क एम्बुलेन्स उपलब्ध कराती है ! संस्था यह सभी कार्य में आने वाला खर्च कमेटी के मेम्बर स्वंम ही वहन करते हैं ! इसके लिए संस्था को कहीं से कोई सरकारी या गैर सरकारी मदद नहीं मिलती है ! इसके साथ ही माननीय महोदय जी से पुरजोर अपील है कि हमारे देश में महिला लाशो का पोस्ट मार्टम जेन्स डॉक्टर से कराया जाता है जब कि सभी धर्मो में महिला का पर्दा जीवित या मृत्यु उपरान्त अति आवश्यक है !