विधालयों में चस्पा हो शुल्क सूची-समाजवादी छात्र सभा
आंवला : समाजवादी छात्र सभा द्वारा सोनू यदुवंषी के नेतृत्व में छात्रों उपजिलाधिकारी पारूल तरार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि क्षेत्र के अनेको सरकारी व अर्धसरकारी शिक्षण संस्थानों में विधार्थियों से निर्धारित शुल्क से कहीं अधिक शुल्क की वसूली की जा रही है।
बेचारा अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य के कारण खमोशी से अधिक शुल्क देने को मजबूर है अन्यथा उसके बच्चे को स्कूल से टीसी काटने तक की धमकी दे दी जाती है बताया कि इन विधालयों में अधिकांशतः सामान्य व गरीब तबके के छात्र-छात्राएं ही शिक्षा ग्रहण करते है एक ओर अभिभावक कोरोना के कारण पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके है ऐसे में अधिक शुल्क वसूले जाने की सूचनाएं काफी खराब हैं।
स्कूल जो भी शुल्क ले रहे है उसकी कोई भी रसीद नहीं दे रहे है। हमारी मांग है कि सभी विधालय अपने सूचना पट पर कक्षा 6 से 12 तक जो भी निर्धारित शुल्क हो उसकी स्पष्ट सूची चस्पा करें।
वहीं बताया कि क्षेत्र में कोरोना की गाईड लाइनों की धज्जियां उडाते हुए कोचिंग सेंन्टर धडल्ले से संचालित किए जा रहे है। तथा विधार्थियों पर कोचिंग में पढने का दबाब डाला जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में सौरभ यादव, अनिल यादव, विषाल यादव, अभिषेक मौर्य, ष्याम पाल, रितेष गौतम आदि मौजूद रहे।