बरेली में 11 नए कोरोना संक्रमित मिलने से तीसरी लहर की आशंका ने दी दस्तक
बरेली : कोरोना की लगभग थम चुकी रफ्तार से राहत के माहौल के बीच सोमवार को आए नतीजों ने एकाएक फिर बेचैनी बढ़ा दी है। करीब तीन महीने बाद 24 घंटे के अंदर 11 नए संक्रमित मिलने से तीसरी लहर की आशंका ने दस्तक दे दी है। नए संक्रमितों में आठ सेना के जवान और तीन शहर के लोग हैं। सेना के जवान मिलिट्री हॉस्पिटल में आइसोलेट हुए हैं। शहर के तीन लोगों में दो होम आइसोलेट हैं, गंभीर हालत होने के कारण तीसरे को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार रविवार तक जिले में सक्रिय संक्रमितों की तादाद सात थी जिनमें चार सेना के जवान शामिल थे। सोमवार को 11 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद अब जिले में 18 सक्रिय संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद जिले के अब जल्द कोरोना मुक्त होने की उम्मीद धराशायी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सितंबर में जिले के कोरोना मुक्त होने की संभावना खारिज करते हुए आगे और केस मिलने की आशंका जताई है।
एक जिला अस्पताल और दूसरा थाना बारादरी में हुआ संक्रमित
सर्विलांस टीम संक्रमितों की सूची मिलने के बाद सक्रिय हो गई है सेना के जवानों के साथ दूसरे तीन संक्रमितों से संपर्क में आने वाले लोगों और वे कहां संक्रमित हुए, इस बारे में पूछताछ की गई है। सुभाषनगर के व्यक्ति ने अनजान संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित होने की बात कही। बिहारीपुर के व्यक्ति ने टीबी के इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचने और वहीं किसी के संपर्क में आने से संक्रमित होने की बात कही। खुर्रम गौटिया के युवक ने खुद को थाना बारादरी पुलिस की हिरासत में रहने के दौरान संक्रमित होने की आशंका जताई है। इसके बाद अब थाने संबंधित के पुलिसकर्मियों की भी चार दिन बाद सैंपलिंग कराने का फैसला लिया गया है।
भीड़भाड़ से भरा शहर जगा रहा है संक्रमण बढ़ने का अंदेशा
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भारी कीमत चुका चुके शहरवासियों ने संक्रमण से बचाव के सभी नियम ताक पर रख दिए हैं। बाजारों में बगैर मास्क उमड़ रही बेतहाशा भीड़ आपसी दूरी के नियम का भी पालन नहीं कर रही है। ऐसे में संक्रमितों की तादाद आने वाले दिनों में और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सीएमएओ डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने और संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की है। साथ ही, किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलने पर तत्काल कोरोना की जांच कराने को कहा है।