ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा हनुमान मंदिर पर लगातार चोरी से लोगों के मन में बैठा डर
मन्दिर के पुजारी संतराम दास व ग्राम प्रधान राम शंकर ने मंगलवार के दिन मन्दिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग किया था। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम न होने से घटना घट रही है। जिससे श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।हर मंगलवार को सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु डेवडाड़ मन्दिर पर पूजा अर्चना करने पहुंचते है।
जहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो जाती है। उसी समय धक्का मुक्की करते हुए श्रद्धालुओं का रेला मंदिर में पहुंचता है। इसी पूजा अर्चना कर रही महिलाओं के गले से चेन निकाल लेते हैं। बाद में उनका ध्यान जब गले पर जाता है तो चीखना चिल्लाना शुरू कर देती हैं। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के चोरखरी गांव निवासी सुदामा देवी व लालगंज थाना क्षेत्र के परसाव निवासी प्रियंका यादव भी मंगलवार की सुबह नौ बजे बुढ़वा बाबा मन्दिर पर पूजा अर्चना कर रही थी। इसी बीच अज्ञात महिला ने दोनों के गले से चेन निकाल लिया। पूजा करने के बाद घर जाते समय गले में चेन नहीं होने पर दोनों महिलाओं के परिजन डायल 112 पर फोन करने लगे। काफी देर तक फोन नहीं लगा। लगातार प्रयास कर ग्राम प्रधान राम शंकर ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पी आर बी के उप निरीक्षक राम नाथ यादव व उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से जांच किया। और दोनों पीड़ित महिलाओं का बयान दर्ज कर कलवारी पुलिस को जानकारी देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।पूर्व में भी पिपरपाती मुस्तहकम गांव की एक महिला सहित कई महिलाओं के साथ चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। दो अक्टूबर को प्रधान राम शंकर ने मौखिक और मन्दिर के पुजारी संतराम दास ने लिखित शिकायत थानाध्यक्ष कलवारी को दिया था। और मंगलवार के दिन मन्दिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग किया था। पुलिस द्वारा पिछले मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था देने से कोई घटना नहीं हुई। किंतु तेरह अक्टूबर को सुरक्षा मुहैया नहीं करने से पुनः चोरी की घटना हो गई।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि जांच की जा रही है। इस मामले में अभी कोई तहरीर नही मिली है।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !