मामा द्वारा भांजी को भगा ले जाने पर पिता की लड़की के परिजनो ने कर दी हत्या
आपको बता दें नवाबगंज के गांव देशनगर मे म्रतक अबरार अहमद का पुत्र अपने ही रिश्ते की भांजी को कुछ दिन पहले भगा कर ले गया था ।
म्रतक और लड़की के नाना आपस मे भाई थे ।जो पड़ोस में ही रहते थे।ये बात म्रतक के भाई को नागबारगुज़री तो उसने आज अपने ही परिजनों के साथ पड़ोस में रहने बाले भाई और भाभी को घर मे अकेला देखकर बुरी तरह पीट दिया। जिसमें आरोपी के भाई की मोके पर ही मौत हो गई।मौत के तीन घण्टे बाद पुलिस को सूचना दी गई तब जाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट