पिता पुत्री एक साथ परदे पर
अनिल कपूर और सोनम कपूर के फैन्स के लिए खुशखबरी है. फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा अनिल कपूर और सोनम कपूर की बाप-बेटी की जोड़ी को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम अनिल कपूर की फिल्म ‘1942 लव स्टोरी’ के फेमस गाने की तर्ज पर ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म को विधु की बहन शेली चोपड़ा डायरेक्ट करेंगी.
आपको बता दें कि ‘1942 लव स्टोरी’ अनिल कपूर की बेहतरीन फिल्मों से एक है. वहीं इस फिल्म का गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ काफी फेमस हुआ था. दिलचस्प बात ये हैं कि विधु विनोद चोपड़ा ने अनिल कपूर की फिल्म ‘परिंदा ‘और ‘1942 लव स्टोरी ‘ दोनों का निर्देशन किया है. हालांकि इस रोमांटिक गाने को रिलीज हुए 23 साल बीत चुके हैं लेकिन लोगों में इस गाने का क्रेज आज भी उतना ही है.