फ़तेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में वृक्षारोपण !
फ़तेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! प्रधानाचार्य दया शंकर शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी और बताया वृक्ष हमारे लिए बहुत ही मूल्यवान है !
इन वृक्षों से हमें पढ़ने-लिखने के लिए कॉपी किताब एवं रबड़ पेंसिल आदि चीजें पेड़ों से प्राप्त होती हैं और हमारे जीवन को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है ! यह ऑक्सीजन पेड़ों द्वारा प्राप्त की जाती है !पौधों द्वारा लाइलाज बीमारियों का इलाज सदियों से जड़ी बूटियों द्वारा होता चला आ रहा है ! सभी छात्र-छात्राएं सुबह जल्दी उठ मॉर्निंग वॉक करें जिससे हमारा शरीर स्वस्थ तंदुरुस्त और ताजा बना रहे ! इस मौके पर स्कूल के सभी छात्र छात्राएं खुशी सिंह , कशिश , मोनिका,कृतिका सिंह ,हर्ष सिंह,प्रिंस,विक्की, विनय गुप्ता आदि ने आम अमरूद जामुन,नीम गुलाब सदाबहार,गुडहल,नीबू पीपल आदि तरह की पौधों का रोपण किया अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दयाशंकर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कस्बे के गणमान्य व्यक्ति एवं सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सुधीर पोरवाल प्रधानाचार्य दया शंकर शर्मा आचार्य प्रदीप भारद्वाज राजकुमार कश्यप डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह , प्रमुख समाज सेवी एवं लोधी नगर के सभासद महेंद्र पाल शर्मा स्वाति सिंह ,खुशबू सिंह ,रवि कश्यप ,वैजन्ती राठौर आदि लोग उपस्थित रहे !