तेज़ तर्रार IPS सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी लगातार पुराने लखनऊ के सभी थाना और चौकी का कर रहे औचक निरीक्षण।
DCP west सर्वश्रेस्ठ त्रिपाठी अचानक पहुंचे थाना ठाकुरगंज क्षेत्र की बालागंज चौकी।
बालागंज चौकी पहुंच कर DCP west ने चौकी इंचार्ज वा सभी दरोगा, सिपाहियों को किया ब्रीफ।
क्षेत्र में होने वाले सभी तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस टीम को को दिए सख्त निर्देश।
इसके साथ ही DCP ने चौकी के रखरखाव वा लंबित विवेचनाओं को किया चेक।
कोरोना महामारी को लेकर DCP ने सभी पुलिसकर्मियों से सतर्क वा सुरक्षित रहकर बेहतर पुलिसिंग करने के दिये निर्देश।
जनता से बेहतर व्यवहार करने वा सभी लम्बित विवेचनाओं को जल्द निपटाने के दिये निर्देश।
DCP के साथ ACP चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी वा इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा रहे मौजूद। *
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ*