26 -जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के बारे मे रणनीति करते किसान !
आज अपने गाँव भटेडी में सभी गाँव वासियों ने किसान यूनियन श्री गुरनाम सिंह चढूनी जी की टीम के साथ 26-जनवरी को ट्रैक्टर रैली दिल्ली में के बारे मे रणनीति बारे एक मीटिंग रखी,
जिसमें गाँव से कितने ट्रैक्टर, कितने साथी जाऐंगे, कहा इकट्ठे होना है, वगैरह विषय पर बात चीत जसमेर भटेडी के निवास (बैठक)पर हुई।
सभी साथियों ने एक मत हो फैसला लिया कि 10ट्रैक्टर ट्राली और हर घर से एक आदमी जाऐगा।
किसान एकता जिंदाबाद जसमेर भटेडी !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !