किसानों की समस्या को मुद्दा बनाने वाले शरद, बिहार के सियासत के सवालों पर कन्नी काट लिया
अध्यक्ष शरद यादव ने किसानों की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला,शरद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के फसलो के न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं देती है।शरद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानो के दलहन फसलो के अलावा मक्का एवं मूंग गेंहू आदि फसलो के लिए जो मुख्य निर्धारित किया है वह किसानों तक नही पहुचता।
पूरे बिहार में अमूनन हर जगह यही हालात बना हुआ है केंद्र सरकार किसानों की हितैसी होने की बात करती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए बड़ी बड़ी बाटे करते है लेकिन पूरे देश मे किसान अपनी समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे है।शरद यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार में सब कुछ बैंड ही हो रहा है।
बालू बंद मिट्टी बंद ताड़ी बंद अरे यहां की सरकार तो भाजपा बंद हो गई है यहां एनडीए में भाजपा ने सरकार को ही बंद कर दिया है।वही बिहार के सियासत में सीएम के चेहरे और सियासत के सवालो पर शरद यादव ने कन्नी काटते हुए प्रेस वार्ता से ही बाहर चले गए।
Simrahi