सड़क दुर्घटना में किसान की मौत !
बरेली के थाना फ़तेहगंज पूर्वी नई बस्ती विलपुर निवासी 60 वर्षीय रूपराम सिंह जंगल से घास काट कर साईकिल से घर आ रहा थे !
फतेहगंज में हनुमान मंदिर के सामने कैन्टर ने पीछे से टक्कर मार दी रूपराम सिंह गम्भीर घायल हो गए रूपराम को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज दौरान मौत हो गई शव का पंचनामा भरके पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा पुलिस ने कैन्टर गाड़ी और ड्राइवर हेल्पर को हिरासत में ले लिया