फ़रमान मियां ने राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर दरगाह आला हज़रत पहुँच कर काज़ी-ए-हिंदुस्तान का जताया आभार। देश भर से मिल रही मुबारकबाद ।।

प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया
बरेली ।।
22-05-2021

सरकार आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी की कायमकर्दा 103 साल पुरानी जमात, जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर दरगाह आला हजरत पहुंच कर काजी-ए-हिंदुस्तान का जताया दिल से आभार। जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (असजद मियां) का अभार व्यक्त कर्ता हुं की मुझें आला हजरत की क़यामकर्दा तन्ज़ीम जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा का राष्ट्रीय महासचिव चयनित किया और अपनी मोहब्बत और दुआ से नवाज़ा। वही मैं ऊन तमाम लोगों की मोहब्बत का शुक्रिया अदा कर्ता हुं जिन्होने सोशल मीडिया व फ़ोन के मध्यम मुबारकबाद पेश की। मैं जमात रज़ा की पुर-खुलूस (इमानदारी) खिदमात को पूरी अंजाम देने के लिए हमेशा त्यार रहूँगा और जमात रज़ा के मक़ासिद वा मरकज़-ए-अहले सुन्नत के मौक़िफ को पुरा करने लिए हर मुमकिन कोशिश कर्ता रहूँगा।

जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया फरमान मियां को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर बरेली साहित देश भर से मुबारकबाद का सिलसिला चल रहा है। इसके अलावा महाराष्ट्र इकाई के नदीम सुभानी, गुजरात से मौलाना इस्माइल अमजदी, मध्य्प्रदेश के मुफ्ती नईम अख्तर क़ादरी, सूरत के इस्माइल अमज़दी, कसोडा के तनवीर रज़ा, अजमेर के निज़ामुद्दीन, मैसूर के शरीफ़, पुणे के अब्दुल मुस्तफ़ा, जबलपुर के नईम अख़्तर, जलगाऊ के तनवीर रज़ा, इंदौर के एजाज़ क़ादरी, कर्नाटका के मुजाहिद, असम के रफ़िक आलम, सीतामढ़ी के सलह उद्दिन, बिहार के फ़ैज़ान, व बरेली से बानखाने के शाईबउद्दीन रज़वी, शाही के शबाब अज़हरी, अलीगंज के आकिल रज़वी, खैलम के डॉक्टर जफर, आवला के मुशाहीद अज़हरी, कर्गेना के बरुल मुस्तफ़ा आदि ने पत्र व फ़ोन के माध्यम से मुबारकबाद पेश की। आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी के कलीमुद्दीन व फ़ुज़रुरहमान, मुदस्सिर मिर्ज़ा, नूर नवाज़ खान, वसीम चौधरी, रियासत अली ने फूलों से इस्तकबाल कर मुबारकबाद दी ।।

 

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: