अथक प्रयासों से वार्ड को चमकाने पर लगे हैं फ़रहान नूर।
धौरा टांडा जनपद बरेली/ नगर पंचायत धौरा टांडा के वार्ड नंबर छे की सभासद श्रीमती मुसर्रत जहां के प्रतिनिधि समाजवादी पार्टी के विधानसभा सचिव एवं युवा जुझारू नेता मोहम्मद फ़रहान नूर अपने वार्ड को पूरी मुस्तैदी से बिजली-सड़क-पानी स्वास्थ्य आदि सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए लगे हुए हैं
बाढ़ की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह लाइट लगवा कर रात दिन की तरह दिखाई दे ऐसा करने में लगे हुए हैं वार्ड वासियों के लिए जनता दरबार में उनकी समस्याएं सुनने के लिए हमेशा तत्पर लगे रहते हैं आज सभासद प्रतिनिधि अपने वार्ड में जगह जगह खराब पड़ी लाइटों को संभल वाने नई लाइटें लगवाने का कार्य करते दिखाई दिए जनता ने उनके इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है।
बरेली से अर्शी ख़ान की ख़ास रिपोर्ट !