सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त प्राध्यापक को दी गई विदाई
~सेवानिवृत प्राध्यापक,शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी किया गया सम्मानित
जमुई,सोनो:-सोनो प्रखंड के आदर्श मध्य विधालय सोनो में विधालय परिवार के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त प्राध्यापक को विदाई दी गई।आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण,स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग ली।कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी अनील कुमार चौवे एवं पूर्व प्राध्यापक अरूणदेव राय ने संयुक्त रूप से किया।सेवानिवृत्त प्राध्यापक जवाहरलाल सिंह एवं सेवानिवृत्त शिक्षक,शिक्षिकाओं को विधालय परिवार के साथ साथ ग्रामीण,स्थानीय वुद्धिजीवियों ने बुके ,शाल, फूल माला पहनाकर स्वागत किया।मौके पर अंचलाधिकारी अनील कुमार चौवे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक की भुमिका अहम होती है।शिक्षक ही समाज के निर्माता होते हैं।ऐसे तो जबाहर बाबू ने इस विधालय में 30 बर्षो से भी अधिक सेवा दिये हैं।जवाहर लाल बाबू ने अपने ज्ञान रूपी प्रकाश के जरीए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दुर करने में भी अपना सहयोग दिए हैं।
आगे उन्होंने कहा कि प्राध्यापक जवाहर बाबू के कार्यकुशलता से लोग परिचित हैं। इनके दीर्धायु जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।वहीं मौके पर पूर्व प्राधानाध्यापक अरूणदेव राय ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि इस विधालय के प्राधानाध्यापक जवाहर लाल सिंह के साथ साथ किशोरी गुप्ता,नीलम कुमारी सेवानिवृत्त हुए हैं।इनके द्वारा दिये गए सेवा सोनो की जनता और धरती कभी भुल नहीं सकती है।जवाहर बाबू में शिक्षक की जो गुण होना चाहिए वो इनमें थे।सबसे बड़ी खुशी की बात तो यह है कि इन्होंने इसी विधालय मे योगदान दिया और इसी विधालय से सेवानिवृत्त भी हूए।
मोके पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ऱजीत सिंह, पूर्व प्राधानाचार्य गोपाल सिंह, शिक्षाप्रेमी नरेंद्र सिंह, नंदकिशोर पासवान, राजेन्द्र दास, सुनील कुमार सिंह, फुलकुमार सिंह, सोफेन्द्र पासवान, कामदेव सिंह, अशोक गुप्ता ,संरपच मीठु यादव,ने भी अपनी अपनी बात को रखें।सम् सह विदाई समारोह में शिक्षक, शिक्षिकाओं,छात्र व छात्राओं के आलावे बड़ी संख्यां में ग्रामीण मौजूद थे।