रातभर सड़क किनारे पड़ी रही लाशे,फरीदपुर पुलिस की लापरवाही
बरेली के थाना फरीदपुर के गांव नगरिया बिक्रम के रहने बाले हरीश कुमार और चंद्रपाल फरीदपुर के गन्ना मिल में कारपेन्टर का काम करने गए थे.
शाम को दोनों बापस गन्ना मिल से घर आ रहे थे तभी एक कालेज के सामने खुदागंज रोड पर एक अज्ञात बाहन ने शाम को टक्कर मार दी जिससे चंद्रपाल और हरीश कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई परिजनों ने कई बार फोन किया लेकिन दोनों से सम्पर्क नहीं हो सका रात को क्या पुलिस ने गस्त नहीं करी या खुदा गंज रोड पर फरीदपुर की पुलिस गई नहीं बरेली में हर मोड़ पर डायल 100 खड़ी रहती है हर थाने में चीता मोबाईल खुदागंज रोड पर सारी रात क्यों नहीं गई पुलिस सुबह को गांव के एक आदमी ने देखा की रोड किनारे दो लाशे पड़ी है.
उसने गांव में बताया तभी गांव बाले लाशो को देखने पहुंचे परिवार बालो ने लाशो को पहचान लिया कहा यह तो चंद्रपाल और हरीश कुमार की लाशे है परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस सूचना के एक घण्टे बाद घटना स्थल पर पहुंची परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.