राजस्थान में फ़से बरेली के परिवार की केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मदद की अपील ।
राजस्थान के अजमेर के अल मिराज होटल में लोकडाउन में फ़से एक परिवार के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मदद की गोहार लगाई ।
यह परिवार बरेली के सुर्खा बानखने में रहने वाला है। जो 18 मार्च को अजमेर शरीफ़ को रवाना हुआ था और 23 मार्च की वापसी थी जो की लोकडाउन के कारण सारी ट्रेन रद्द होने के कारण टिकेट केन्सेल हो गए जिस कारण पूरा परिवार अजमेर स्थित एक होटल में फँसा हुआ हैं । इस परिस्थिति में इन लोगों को सिर्फ़ एक वक्त का खाना मिल रहा है जिससे पूरे परिवार को गुज़ारा करना पड़ रहा है ।