बरेली: फंदे से लटकती मिली फराह शबनम की लाश
बरेली: फंदे से लटकती प्राइवेट फर्म के दफ्तर में मिली फराह शबनम पुत्री दिलावर हुसैन बसन्त बिहार थाना इज़्ज़तनगर की लाश. ऑफिस के बाकी लोग फरार. फरा शबनम रोज की तरह सुबह दफ्तर पहुंची थी. भाई के बार-बार फोन करने पर भी जब फराह का फ़ोन नहीं उठा, तो उसके भाई को चिंता हुई और वो फराह दफ्तर के पहुंचा. इसी के बाद घटना का चला पता. घटना सुभाष नगर थाना छेत्र के बदायूं रोड पर बालाजी मंदिर के पास की है.