गृह मंत्रालय द्वारा मशहूर कवि कुमार विश्वास को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली.
सुल्तानपुर (अत्रि कुमार पाठक )- केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
कवि कुमार विश्वास अब सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाया था। इसके बाद केंद्र ने अब उन्हें यह सुरक्षा दी है।