मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन, – कोरोना वायरस से भी थे संक्रमित
दिल्ली। मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कोरोना से भी संक्रमित थे ।
लंबे समय तक ‘जी न्यूज’ में एंकर रहे रोहित सरदाना आजकल ‘आज तक’ न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। जी न्यूज के प्रमुख सुधीर चौधरी ने अपना एक ट्वीट किया, ‘अब से थोड़ी पहले एक फोन आया।
उसने जो बताया सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। जो हमारे मित्र और सहयोगी रहे रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। यह कोरोना वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है…।। ॐ शान्ति।’
लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। वर्ष 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना के निधन पर शोक व्यक्त किया है। यू पी जर्नलिस्ट एसोसीएशन ‘उपजा’ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कृष्ण श्रीवास्तव, महामंत्री रमेश चंद जैन, कोषाध्यक्ष अरुण जायसवाल, उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना एवम उपजा परिवार ने भी रोहित सरदाना के निधन पर शोक जताया है।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !