मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का 80 वर्ष की उम्र में निधन

मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का निधन हो गया है. नरेंद्र चंचल लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज दोपहर को उनका निधन हो गया है. नरेंद्र चंचल जागरण में माता की भेंटें गाते थे और वह बॉलीवुड में भी अपनी गायकी से फैन्स का दिल जीत चुके थे. 1980-90 के दशक में वह माता के जागरण की शान हुआ करते थे, और उनकी आवाज और गायकी भक्तों और लोगों को अपने में आत्मसात कर लेती थी. नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal Died) जिस जागरण में वह चले जाते थे, वहां लोगों का हुजूम टूट पड़ता था.

मशहूर भजन सिंगर नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) के निधन पर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया है और लिखा है, ”यह जानकर बहुत दुख हुआ कि महान सिंगर नरेमद्र चंचल नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं…’ बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था. उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं.

 

Sultanpur se Atri Kumar Pathak ki Report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: