परिवार दिवस पर परिवार संघ भोज
रक्षा स्वयं सहायता समूह ने विश्व परिवार दिवस पर कहा कि वृद्धजनों को न महसूस होने दे कि वह अकेले हैं
) रक्षा स्वयं सहायता समूह की कोषाध्यक्ष सुधा सक्सेना ने ने कहा कि वृद्ध जनों को यह महसूस न हो कि वह अकेले हैं अगर वृद्धा आश्रम में सभी लोग प्रतिदिन जाएं और उनका हाल पूछे तो उन मां-बाप को यह एहसास नहीं होगा कि उनका कोई नहीं है क्योंकि वह वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं अगर उनका कोई होता तो उनका भी घर होता अध्यक्ष रचना सक्सेना ने वृद्ध जनों को एक साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वृद्ध आश्रम में जाकर भोज का आयोजन किया वृद्धजनों को भोजन कराकर असीम आनंद महसूस किया सुधा सक्सेना ने बताया कि जो बुजुर्ग अपने परिवार से अलग हैं हमें वृद्ध जनों को भोजन करा कर बहुत खुशी मिली और उनके साथ ही भोजन किया सभी को इन वृद्धजनों की सेवा करनी चाहिए यह संदेश भी दिया वृद्धजनों की सेवा करके उन्हें यह एहसास नहीं होने देना चाहिए कि वह दुनिया में अकेले हैं हमें यहां पर खुशी देने के लिए आते रहना चाहिए रचना सक्सेना ने सभी को मास्क बाटे और सभी को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताएं हम सब इन नियमों का पालन करके इस महामारी से बच सकते हैं बताया कि सभी को बार-बार हाथ धोना है सैनिटाइजर नहीं होता साबुन से ही हाथ धो सकते हैं भारतीय जनता पार्टी की महिला महानगर अध्यक्ष इंदु सेठी पूरे शहर में जरूरतमंदों की सहायता कर रही हैं और उनकी पूरी टीम जगह-जगह उनके बताए हुए कार्य को अंजाम दे रही है महिला मोर्चा की सुधा सक्सेना मीडिया प्रभारी, महामंत्री नंदा अग्रवाल अपने हाथों से मास्क बनाकर सभी बुजुर्गों को दिए नंदा जी रोज ही अपने घर में भोजन बनाकर शाम को बांटने के लिए निकलती हैं कोई भूखा न सोए यह हर महिला मोर्चा की सोच में शामिल है हर संभव यही प्रयास रहता है कि कोई भी भूखा न रहे महिला मोर्चा की प्रतिभा जोहरी माया सक्सेना गीता छाबड़ा सभी अपने अपने स्तर पर रात दिन लगातार सेवा कर रहे हैं रक्षा स्वयं सहायता समूह की तरफ से अध्यक्ष रचना सक्सेना ने कपड़ों के मास्क बनाकर हर जरूरतमंद को उपलब्ध कराए हैं जब से लॉक डाउन हुआ है तभी से घर में मास्क बनाने का कार्य शुरू है और हर जरूरतमंद को रिक्शे वालों को फल वालों को सब्जी वालों को निशुल्क देते चले आ रहे हैं आज सहभोज के आयोजन में उपस्थित रहीं । सुधा सक्सेना, रचना सक्सेना, अनीता गोयल, सरोज सिंह श्वेता सक्सेना गीता सक्सेना, अनीता गोयल इनरव्हील क्लब ऑफ मरकरी की अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे