परिवार का सूदखोरों पर जहर खिलाकर हत्या का आरोप, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

बरेली (हर्ष सहानी) : सूदखोरों ने एक और जान ले ली। मरने वाले फरीदपुर के गांव धीरपुर निवासी 30 वर्षीय शीलेंद्र सिंह किसान थे जिन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए दो लाख रुपये का कर्ज लिया था। परिवार वालों का आरोप है कि सूदखोर शीलेंद्र से दो लाख वापस लेने के साथ नौ लाख के खेत का भी बैनामा करा चुके थे। इसके बावजूद दो लाख और मांग रहे थे। विवाद हुआ तो जहर खिलाने के बाद घर के दरवाजे पर डाल गए।

शीलेंद्र सिंह के साले राजवीर के मुताबिक उनके बहनोई ने तीन साल पहले गांव के ही दो सूदखोरों से अपनी बहन की शादी के लिए एक-एक लाख रुपये कर्ज लिया था। अब उनमें से एक सूदखोर फरीदपुर में पढ़ेरा रोड और दूसरा ओसढ़ रोड पर रहता है। कर्ज देते समय सूदखोरों ने ब्याज की कोई बात नहीं की, मगर जब वे कर्ज चुकाने गए तो पांच प्रतिशत मासिक का ब्याज लगा दिया। शीलेंद्र ने आरोपियों को एक-एक लाख रुपये लौटा दिए लेकिन वे ब्याज के लिए दबाव बनाते रहे। फिर एक सूदखोर ने ब्याज के रूप में शीलेंद्र से डेढ़ लाख रुपये भी वसूल लिए लेकिन इसके बावजूद उनका उत्पीड़न करना बंद नहीं किया।

राजवीर ने बताया कि इसके बाद दूसरे सूदखोर ने उनके बहनोई से नौ लाख रुपये कीमत की सवा तीन बीघा जमीन का अपने नाम बैनामा करा लिया। इसके बाद भी वह उन पर दो लाख रुपये और बकाया बताता रहा। शीलेंद्र की पत्नी जंजीर देवी ने आरोप लगाया कि सूदखोर आए दिन असलहे लेकर उनके घर में घुस आते थे और गालीगलौज कर पैसे देने का दबाव बनाते थे।
शीलेंद्र की पत्नी जंजीर देवी का आरोप है कि शनिवार सुबह करीब दस बजे सूदखोर उनके घर पहुंचे और पति को धमकाया। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। दो घंटे बाद फिर एक सूदखोर उनके घर पहुंचा और पति को बाइक पर बैठाकर लाइनपार मठिया ले गया। शाम करीब छह बजे वही सूदखोर उनके पति को नशे की हालत में घर के बाहर फेंककर भाग निकला। उनके पति ने बताया कि सूदखोर ने उन्हें खाने में कोई जहर दे दिया है। वे लोग शीलेंद्र को पहले सीएचसी फरीदपुर और फिर बरेली ले गए जहां उनकी मौत हो गई

आरोप : नहीं लिखी रिपोर्ट, इंस्पेक्टर, बोले- बदलकर लाओ तहरीर

राजवीर ने बताया कि वे लोग तहरीर लेकर थाने गए थे लेकिन इंस्पेक्टर फरीदपुर अजय पाल सिंह ने उसे लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि हत्या की तहरीर पर रिपोर्ट नहीं दर्ज होगी, इसे बदलकर लाओ। वे लोग सीओ कार्यालय पहुंचे लेकिन रविवार के कारण वहां अवकाश था। उन्होंने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल को फोन करके सूचना दी।

शीलेंद्र अपने पिता जय सिंह के इकलौते थे। पिता की मौत हो चुकी है इसलिए घर की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। अब उनके परिवार पत्नी जंजीर देवी, दस वर्षीय बेटी मोनी और आठ वर्षीय बेटा राजन है। शीलेंद्र की मौत से उनके परिवार में मातम छा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: