जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने तेज़ धार हथियार से वार कर वृद्ध की कर दी हत्या
जमुई-सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत,लेवा विजेया गाँव में शौच के लिए जा रहे वृद्ध को गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने तेजधार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।हत्या की वजह ज़मीनी विवाद बताया जा रहा है।वहीं मृतक की पहचान लेवा विजेया गांव के ही 73वर्षीय कुलदीप यादव के रूप में हुई है।
वृद्ध की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक के पड़ोसी गोतिया है।दोनो के बीच कई दिनों से ज़मीनी विवाद चल रहा था।जिसको लेकर पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी थी।
मृतक के बड़े पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कुलदीप यादव सुबह अपने घर से शौच के लिए बाहर गए थे।जैसे ही खोरदार आहार टिल्हा पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही बैधनाथ यादव,प्रदीप यादव,रामसुंदर यादव,सौदागर यादव,जितेंद्र यादव और रंजीत यादव ने वृद्ध पर तेजधार हथियार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
जिसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो घटना स्थल पर पहुंच कर वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहाँ चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।उसके बाद मृतक के पुत्र विभीषण यादव ने अपने ही गोतिया के छः लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगते हुए थाना में आवेदन दिया।
*2 मार्च को भी हुई थी दोनो के बीच लड़ाई-
वहीं मृतक के पुत्र विभीषण यादव ने बताया है कि उनके घर के सामने कुछ जमीन है जिसको लेकर दोनों के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था।महज एक महीना पहले भी 2 मार्च को जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनो पक्ष के लोगों ने चरकापत्थर थाना में एक दूसरे पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।बताया जाता है कि जब पुलिस ने कुलदीप यादव को गिरफ्तार नहीं किया तो सभी लोगों ने कुलदीप को मार डाला।घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया।और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार है।