शादी समारोह के दौरान छज्जा गिरा, दो की मौत

shadi

नवादा। प्रखंड के दरियापुर गांव के पश्चिमी टोला में एक शादी समारोह के दौरान पड़ोस के घर का छज्जा गिरने से एक किशोरी समेत दो की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा सोमवार की भोर में हुआ। मृतक व घायलों में अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। घायलों का इलाज विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में चल रहा है। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक बीएल चौधरी ने तीन की हालत गंभीर बताई है। मृतकों में नवल सिंह की 10 वर्षीया पौत्री सुहानी कुमारी और स्व. यदु ठाकुर की 50 वर्षीया पत्नी भाषो देवी शामिल है। घटना बाद गांव में शोक पसर गया। शादी की शहनाई की धुन मातम में तब्दील हो गई। सूचना बाद थानाध्यक्ष मृत्युजंय प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय विधायक अरूणा देवी, जिला पार्षद अजंनी कुमार समेत अन्य सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया।

कैसे हुई घटना-

-बताया जाता है कि ग्रामीण कृष्णा साव उर्फ धुरी की पुत्री बेवी कुमारी की शादी थी। बारात काफी विलंब से पहुंची। फलत: सुबह के करीब 3 बजे जयमाला की तैयारी चल रही थी। कृष्णा के पड़ोसी नवल के घर की छत पर बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे वरमाला का दृश्य देखने चढ़े हुए थे। वर-वधू मंच पर पहुंचने ही वाले थे कि नवल के छत का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया। फलत: छज्जा के उपर और नीचे रहे बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए। घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई। बारात पार्टी के लोग भाग गए। तब ग्रामीण जुटे और मलबे में दबे लोगों को निकालकर पीएचसी वारिसलीगंज भेजा। जहां दो को मृत घोषित किया गया। अन्य जख्मियों को प्राथमिक चिकित्सा बाद नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया।

पीएचसी में हुआ प्राथमिक उपचार-

-घटना में घायल बिटटु कुमार 7 वर्ष, पूजा कुमारी 8 वर्ष, शारदा देवी 60 वर्ष, रजनी कुमारी 06 वर्ष, गायत्री देवी 45 वर्ष, फुला देवी 50 वर्ष, उमा देवी 50, सीमा देवी 40, शीला देवी 35 वर्ष, काजल कुमारी 13, विनीता देवी 20, पूजा कुमारी पिता मनोज चौधरी 12 वर्ष, निभा कुमारी 12 वर्ष, सुषमा कुमारी 24 वर्ष, सुखदेव साव 70, रेखा देवी 35, सुभाष कुमार 22 आदि का पीएचसी में इलाज करवाया गया। जबकि बारात में आए कुछ लोग जो जख्मी हुए वे अपने वाहन से इलाज के लिए अन्यत्र चले गए।

जैसे-तैसे करवाई गई शादी-

घटना बाद शादी वाले घर समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोगों को शादी से ज्यादा चिंता जख्मियों की चिकित्सा की होने लगी। फलत: घर में आए हित कुटुंब ने जैसे तैसे बेवी की शादी की रश्म अदायगी करा विदा कर दिया। बारात के लोग भी घटना के बाद भाग खड़े हुए। गांव समेत क्षेत्र में दिन भर घटना चर्चा का विषय बना रहा।

आश्रितों को बीडीओ ने दिया चेक-

घटना की सूचना बाद वारिसलीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी शंभु चौधरी दरियापुर गांव पहुंचे और मृतक भाषो देवी के पुत्र अनिल ठाकुर तथा सुहानी के पिता उदय सिंह को पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक दिया। जबकि पैंगरी ग्राम पंचायत की मुखिया सुरेन्द्र रविदास द्वारा कबीर अंतेष्ठी योजना के तहत 3-3 हजार रुपये नकद दिया गया। पुलिस पोस्टमार्टम करा शव दोनों के परिजनों को सौंप दी।

पांच वर्ष पूर्व भी हुई थी इस प्रकार की घटना-

-पांच वर्ष पूर्व भी थाना क्षेत्र के कोचगांव निवासी जितेन्द्र सिंह के घर शादी समारोह के दौरान लोगों के बोझ से उनके पूराने मकान का छज्जा गिर गया था। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। कोचगांव की घटना से अगर लोग सबक लिए होते तो दरियापुर घटना की पुनरावृति नहीं होती।

एक वर्ष पूर्व बना था मकान-

– जिस मकान का छज्जा गिरा उसका निर्माण एक वर्ष पूर्व हुआ था। गृह स्वामी नवीन सिंह ने बताया कि एक वर्ष पहले स्थानीय बाजार से बिरला गोल्ड नामक सीमेंट खरीदकर अपना घर बनवाया था। जिसका छज्जा लोगों के वजन से मिट्टी की तरह भरभरा गया।

सोनू मिश्रा की रिपोर्ट ,नवादा (बिहार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: