भारी मात्रा में नकली रॉयल स्टैग शराब की तस्करी करते एक तस्कर किया गिरफ्तार
उत्पाद विभाग ने शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को भारी मात्रा में नकली रॉयल स्टैग शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया। तस्कर पुलिस को देख नारियाना पुल से छलांग लगा दी जिसमें एक पैर टूट गया। घायल तस्कर का इलाज पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल जमुई में कराया जा रहा है। जबकि मौके से वाहन चालक भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान हाजीपुर जिला के विदुपुर निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है। कुंदन ने बताया की शराब समस्तीपुर जा रही थी। इससे पहले कुंदन तीन बार शराब की खेप समस्तीपुर पहुंचा चूका है।
शराब की यह खेप रीनॉल्ट डस्टर कार से झारखण्ड के गिरिडीह से समस्तीपुर ले जाई जा रही थी। कुंदन ने बताया की समस्तीपुर में उसकी बहन का ससुराल है। वहीँ कुंदन की पहचान शराब तस्कर सुबोध राय से हुई थी। सुबोध समस्तीपुर के मोहनपुर पत्थर घाट का रहने वाला है।घटना के दौरान सुबोध ही वाहन चला रहा था जो भागने में सफल रहा। जाँच में उत्पाद विभाग ने वाहन से कुल 25 पैकेट शराब बरामद किया जिसमें कुल 600 बोतल था।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)