फैज़ाने नियाजिया वेलफेयर सोसाइटी ने उमरा की फीस बढ़ाने का किया विरोध, राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन।
बरेली। फैज़ान नियाजिया वेलफेयर सोसाइटी के हमज़ा मिया नियाज़ी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया
जिसमें सऊदी अरब सरकार द्वारा तीन साल में एक से अधिक बार उमरा जाने पर 40000 रुपये अतिरिक्त वसूलने के विरोध करते हुये वापस लेने की मांग की गई तथा उमरे पर डेढ़ से 3 गुना ज्यादा शुल्क लगाने पर सऊदी अरब सरकार विचार कररही है जो एक उमरे पर जाने वाले पर भारी पड़ेगा ।उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वी सऊदी सरकार से बड़े शुल्क को वापस लेने का आग्रह करे। ज्ञापन देने वालो में सय्यदयावर अली, आसिफ हुसैन, हाजी जावेद, अफ़ज़ाल बेग, मो राशिद नियाज़ी, हसीन नियाजी, नोमान मालिक, आफताब नबी आदि उपस्थित रहे