फैजान ए नियाजिया वेलफेयर सोसाइटी ने ख्वाजा कुतुब पर बाटे गरीबों को कंबल
बरेली फैजान ए नियाजिया की जानिब से सोसाइटी के मुख्य कार्यालय पर गरीब और मजबूर लोगों को चार सौ कंबल ऊनी कपड़े बांटे गए
सुबह से ही लोग सोसायटी के कार्यालय एवानी नियाजिया में आने लगे थे इस मौके पर सोसायटी के सदस्य लोगों की मदद कर रहे थे वही 17 जनवरी को रात में सोसायटी के लोगों ने सड़कों पर निकलकर गरीब मिस्कीन ओं को कंबल तक्सीम करेंगे सोसाइटी के बानी व सरपरस्त डॉक्टर कमाल मियां नियाजी ने लोगों को खिदमत ए खलक समाज सेवा की अहमियत और फजीलत बयान करते हुए बताया कि रसूल अल्लाह का फरमान है कि गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने से अल्लाह कितना खुश होता है और इसका कितना अजर अता करता है हमें लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहिए अगर हम अल्लाह और उसके रसूल की खुश नूदी और उसको राजी करना चाहते हैं लेकिन इस खिदमत से हमारी नियत में खुलूस और सच्चाई होना चाहिए वहीं उन्होंने लोगों को खिदमत खलक करने के लिए जोर दिया सोसायटी के अध्यक्ष हमजा मियां ने लोगों को कंबल तक्सीम करते हुए सोसायटी के लोगों को खिदमत करने पर और जोर दिया और कहा कि बेसहारा गरीबों की मदद करने से हमें दिली रूहानी वहनी सुकून वह खुशी मिलती है इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से अली जैन नियाजी सय्यद यावर अली अफताब उन नबी हसीन नियाजी अदीब नियाजी हसीन सुल्तान साहब हाफिज साजिद सय्यद मुबारक अली मुजाहिद नसरुल आदि लोगों का मुख्य रूप से सहयोग रहा