फैज़ान-ए-नियाज़िया वैलफेयर सोसायटी ने किया कलैंडर का इजरा|
बरेली: 18 दिसम्बर, फैज़ान-ए-नियाज़िया वैलफेयर सोसायटी की जानिब से 2021 का कलेन्डर जारी किया गया इस कलेन्डर को खानकाह-ए-नियाज़िया के सज्जादानशीन हज़रत मेंहदी मियाँ साहब के मुबारक हाथों से इजरा किया गया
इस मौके परखानकाह-ए-नियाज़िया के प्रबन्धक जनाब शब्बू मियाँ नियाज़ी व डाॅ0 कमाल मियाँ नियाज़ी, डाॅ0 हमज़ा मियाँ नियाज़ी व खानवाद-ए-खानकाह-ए-नियाज़िया के अलावा बड़ी तादाद में सोसायटी के मेम्बर मौजूद रहे। इजरे के दौरान सोसायटी के बानी डाॅ0 कमाल मियाँ नियाज़ी ने कलेन्डर की विशेषताओं के बारे में बताया कि इसमें राष्ट्रीय त्योहार और इस्लामिक खास़ तारीखों के साथ-साथ खानकाह-ए-नियाज़िया के पूरे साल में होने वाले खा़स प्रोग्राम व उर्स मुबारक की तारीखों को दर्शाया गया है वही इसमे नियाज़िया सिलसिले का शिज़रा भी मौजुद है जिससे मुरीदीन व अकीदतमंद इसको पढ़ सकते है। इस सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ0 हमज़ा मियाँ नियाज़ी ने की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है जिसकी वजह से यह एक मिसाली कलेन्डर जारी हो सका है, उन्होंने इसमें रमज़ान शरीफ की जन्तरी शामिल करके कलेन्डर को एक उपयोगी और मिसाली कलेन्डर बना दिया है।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !