सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर यूरिया खाद खरीदने का लगा मेला
यूरिया खाद मिलने की खुशी में लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंगऔर करोना सहकारी समितियों पर लगा मेला
दुबौलिया बस्ती। साधन सहकारी समिति नरहरपुर में यूरिया खाद का वितरण होने से किसानों को राहत मिली। लेकिन ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रहा ना ही करोना का सुबह ही वितरण शुरु हो गया चार सौ बोरी यूरिया खाद समिति पर उपलब्ध है।
कप्तानगंज विकास खण्ड के नरहरपुर साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद के लिए सुबह से ही किसानों की भीड़ लगी रही सुबह 9 बजे से समिति पर यूरिया खाद का वितरण शुरु हुआ। समिति के सचिव ने बताया कि चार सौ बोरी यूरिया खाद का उपलब्ध है। किसानों में यूरिया का वितरण हो रहा है। वही किसानों ने बताया कि प्राइवेट दुकानों पर खाद नदारत होने से समिति पर काफी भीड़ लग रही है। हलांकि खाद मिलने से राहत मिली है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ