मायंग में मेला, पुण्यतिथि पर आई इसौली के दिग्गज इन्द्रभद्र सिंह की याद

इसौली के गौरव सुल्तानपुर रत्न से सम्मानित बाबू स्व.#इन्द्रभद्र_सिंह (विधायक जी) की 22 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सामवेद/यजुर्वेद ब्रह्म्परायण महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं श्रधांजलि कार्यक्रम में अपनो के संग सम्मलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।।


गुरुवार को बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिग्गज राजनेता इंद्रभद्र सिंह पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किये गए। पैतृक गांव मायंग में श्रद्धांजलि सभा के दौरान दिन भर मेले सा माहौल रहा। परंपरागत ढंग से वैदिक यज्ञ व आर्य आचार्यों के प्रवचन सत्संग चलते रहे। भद्र परिवार के संयोजन में स्व.सिंह के पुत्रगण पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ‘सोनू’ व पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह ‘मोनू’ ने यजमान की भूमिका निभाई। बड़ी तादाद में उनके प्रशंसकों व राजनीतिक-अराजनीतिक लोगों ने उन्हें पुष्पार्पित कर श्रद्धाञ्जलि अर्पित की। बता दें कि, सिर्फ कद्दावर राजनीतिज्ञ ही नहीं उनमें तमाम खूबियां थीं। शुरूआती दौर में वे वॉलीबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे। कोच के रूप में न जाने कितने खिलाड़ियों को उन्होंने तराशा और संवारा। शिक्षा के क्षेत्र में भी शीर्ष तक पहुंचे। पूर्वांचल के सर्वोत्कृष्ट शिक्षण संस्थान कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के शारीरिक शिक्षा संकाय में विभागाध्यक्ष बने। विनम्र, सौम्य और कद्दावर सिंह दो बार इसौली से विधायक (एक बार निर्दलीय) चुने गए। अपने मिलनसार स्वभाव के चलते उन्होंने दलीय व वैचारिक प्रतिबद्धताओं को लांघकर हरेक वर्ग में पैठ बनाई। राजनीतिक क्षितिज पर अब ऐसी शख्सियतें दुर्लभ हैं।
…भद्र बंधुओं ने किया ‘सत्कार’
स्व. सिंह के पुत्रों चंद्रभद्र सिंह सोनू व यशभद्र सिंह मोनू ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पिता के समकालीन व शुभचिंतकों की अगवानी की। उनका सत्कार किया। सभा में आसपास के जिलों से भी शुभेच्छु जनों के आने का क्रम देर रात तक जारी रहा।

 

सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: