फडणवीस ने हेगड़े के ‘40,000 करोड़ के लिए CM’ बयान को सिरे से खारिज किया
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने बारे में कर्नाटक से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के उस दावे को सिरे से खारिज किया है
कि वह 40,000 करोड़ रुपये बचाने के लिए 80 घंटे तक सीएम बने थे। हेगड़े के बयान को शिवसेना ने तुरंत लपकते हुए इसे ‘महाराष्ट्र के साथ गद्दारी’ करार दिया था। यही वजह रही कि फडणवीस ने अपनी ही पार्टी के सांसद के बयान को खारिज करने में तनिक भी देरी नहीं की। इतना ही नहीं, उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से मांग की कि वह इसकी जांच कर सच को जनता के सामने लाए।