श्री रामस्वरूप ग्रुप के स्थापना दिवस समारोह पर अभिव्यक्ति “और “अनुभूति” कार्निवल का होगा आगाज
श्री रामस्वरूप ग्रुप के स्थापना दिवस समारोह पर “अभिव्यक्ति” और “अनुभूति” कार्निवल का होगा आगाज
रामस्वरूप मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल कॉलेज इन लखनऊ द्वारा अपने स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव 2020 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डालने के लिए एक प्रेस वार्ता का आयोजन लखनऊ के एक होटल में किया गया जिसमें कॉलेज के अधिशासी निदेशक इंजीनियर पंकज अग्रवाल ने बताया की ग्रुप के स्थापना दिवस पर श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी द्वारा वार्षिक उत्सव “अनुभूति” 2020 कार्निवाल का आयोजन 25 ,26 और 27 फरवरी को किया जाएगा तथा श्री रामस्वरूप मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल कॉलेजेस द्वारा “अभिव्यक्ति 2020″ का आगाज किया जाएगा जो 22 से 24 फरवरी के बीच चलेगा कॉलेज द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 22 फरवरी 2020 को प्रातः 10:30 बजे होगा कार्यक्रमों के मुख्य संयोजन करता प्रोफेसर आशीष अवस्थी ने कार्यक्रम के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बताया कि इस वार्षिक उत्सव की विशेषता संस्था के छात्रों की प्रत्येक स्तर पर प्रत्यक्ष या परोक्ष सहभागिता है यह वार्षिक उत्सव लखनऊ के वाणिज्यिक समूह तथा शिक्षण संस्थाओं और कॉलेज के छात्रों के मध्य कार्यक्रम प्रायोजक के रूप में संवाद स्थापित करने का सुनहरा अवसर होता है इस वर्ष वार्षिक उत्सव के प्रायोजक टाइम, फंडा मेकर्स आदि हैं कार्यक्रम का रेडियो प्रायोजक ” रेडियो मिर्ची” है उन्होंने बताया कि इस वर्ष के आयोजन की मुख्य पृष्ठभूमि देसी मेला है जो ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है उत्सव के प्रसंग और विषय वस्तु को ध्यान में रखकर सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है कार्यक्रम के मीडिया सह संयोजक डॉ बॉबी डब्ल्यू लायल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष का मुख्य आकर्षण 22 फरवरी को आयोजित होने वाला फैशन शो “रितंभरा” है जिसको अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर शेर खान ने प्रायोजित किया है *Move to groove,Evolvera,Fiera,Lit- Feet* आदि कार्यक्रम नृत्य विधा में आयोजित किए जाएंगे संस्थान तथा स्टेज की साज-सज्जा 3D कटआउट हस्तनिर्मित लैंप आदि द्वारा की गई है जो कि देसी मेला के विषय वस्तु पर आधारित है नाट्य मंच द्वारा आयोजित थिएटर, एक्टर, नुक्कड़ नाटक तथा साहित्यिक समूह द्वारा “रंगबाजी” इत्यादि कार्यक्रम भी वार्षिक उत्सव का मुख्य आकर्षण होंगे 24 फरवरी को शाम 6:00 बजे से जायरो बैंड की प्रस्तुति होगी जिसमें विभिन्न संस्थानों से बैंड समूहों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा इस वर्ष भी मीडिया क्लब ,आर जे हंट, ब्लाइंड डेट, मेस्कार्ट मेकिंग इत्यादि कार्यक्रम कर रहा है अभिव्यक्ति 2020 के छात्र संयोजक अरविंद, धनंजय सिंह, आशुतोष सिंह, अमीना हाशिम, नेहा गुप्ता, सौरभ मिश्रा आदि है मीडिया संयोजक डॉ बॉबी डब्ल्यू लायल तथा डॉक्टर बी पी तिवारी ने बताया कि स्टारनाइट कार्यक्रम का आयोजन 27 फरवरी 2020 को होगा जिसमें प्रसिद्ध गायक “पापोन”अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट